देशबड़ी खबरें

Kiren Rijiju ने देशभर में लॉन्च किया फिट इंडिया यूथ क्लब, Fitness को दिया जाएगा बढ़ावा

नईदिल्ली, खेल मंत्री किरेन रिजीजू (Kiren Rijiju) ने आज 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पूरे देश में फिटनेस को बढावा देने के लिये फिट इंडिया यूथ क्लब मुहिम की शुरूआत की है. इससे नेहरू युवा केंद्र संगठन राष्ट्रीय सेवा योजना के 75 लाख वालिंटियर, स्काउट गाइड्स, एनसीसी अन्य युवा संगठन जुड़े हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत शुरू की गई फिट इंडिया यूथ क्लब मुहिम का लक्ष्य युवाओं में फिटनेस को लेकर जागरूकता फैलाना है.

 इसके अलावा क्लब स्कूल स्थानीय निकायों के साथ हर चौमाही में एक सामुदायिक फिटनेस कार्यक्रम का आयोजन करेंगे. भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) की विज्ञप्ति के अनुसार जिला ईकाई के मार्गदर्शन में क्लब का हर सदस्य लोगों को रोजाना से 30 से 60 मिनट फिटनेस गतिविधि को देने के लिये प्रेरित करेगा. रिजीजू ने कहा, ”सिर्फ एक फिट नागरिक ही देश के लिये जरूरत के समय अपना योगदान दे सकता है. भारत में एक अरब 30 करोड़ लोग हैं हमारे पास 75 लाख वालिंटियर है. यह आंकड़ा जल्दी ही एक करोड़ पहुंचेगा.

corona Update और National News के साथ Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी खबरें पढ़े

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button