आईपीएल मैच के दौरान सट्टा खिलवाते एक गिरफ्तार,नगदी सहित सट्टा पर्ची व मोबाईल जब्त
रायपुर,22 सितंबर (आरएनएस)। आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान सट्टा खिलवाने के जुर्म में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से एक मोबाईल एवं नगदी हजारों रुपयें जब्त किया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 21 सितंबर को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने होटल जगदीश के कमरा नंबर 308 में कुछ लोग आईपीएल क्रिेकेट मैंच में क्रिकेट बालो व मैच के हारजीत पर रूपयें पैसे की दांव लगाकर एवं मोबाईल से लगाये गये दांव को लिखकर सट्टा खेलाने की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ नाम पता पूछने पर दिनेश मोटवानी 42 वर्ष पिता ज्ञानचंद मोटवानी निवासी केलकर पारा मुस्कान प्रोविजन स्टोर्स के पास का रहने वाले बताया जिससे सट्टा पट्टी लिखने के संबध में मौके पर उपस्थित गवाहन के पूछताछ किया जो सट्टा पट्टी लिखना स्वीकार किया तथा मौके पर उपस्थित गवाहों के समक्ष 1 नग मोबाईल, 1 सट्टा पट्टी एवं 32 हजार रूपयें नगदीजप्त किया है। आरोपी के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा 4 क के तहत कानूनी कार्रवाही किया की धारा जमानतीय होने पर मुचलका पर रिहा कर दिया गया है।