छत्तीसगढ़
शनिवार से मेकाहारा में ही संचालित होगी पीडियाट्रिक विभाग की ओपीडी और आईपीडी

रायपुर। शनिवार 16 अक्टूबर से पीडियाट्रिक (बाल्य एवं शिशु रोग) विभाग के बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) और अंतः रोगी विभाग(आईपीडी) का संचालन डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय में होगा। ओपीडी चिकित्सालय का संचालन प्रथम तल (फर्स्ट फ्लोर) स्थित कक्ष क्रमांक 124-131 में किया जाएगा। आईपीडी के लिए वार्ड क्रमांक एक औए दो में बच्चों को उपचारार्थ भर्ती किया जा सकेगा। विदित हो कि कोरोना की पहली लहर में अंबेडकर अस्पताल के विशेषीकृत कोरोना अस्पताल बन जाने के कारण पीडियाट्रिक विभाग को कालीबाड़ी स्थित शासकीय अस्पताल में स्थानांतरित किया गया था। इसे पुनः शनिवार से अंबेडकर चिकित्सालय में संचालित किया जाएगा।