बिग बॉस से खुली आसिम की किस्मत, शाहरुख की बेटी संग करेंगे रोमांस

मुंबई (Fourth Eye News) बिग बॉस का ताज भले ही सिद्धार्थ शुक्ला को मिला हो लेकिन बिग बॉस 13 के फर्स्ट रनर अप रहे आसिम रियाज ने भी बिग बॉस शो में खूब सुर्खियां बटोरीं. उन्होने बिग बॉस के घर में इस दौरान अपने प्रदर्शन से लोगों को दिल जीता, उसकी खूब तारीफ हुई. यही नहीं फास्ट एंड फ्यूरियस से लेकर जॉन सीना तक ने उनके समर्थन में ट्वीट किया ।
घर से निकलने के बाद लगता है कि आसिम की किस्मत चमक गई है, बताया जा रहा है कि आसिम रियाज को फिल्म मिल गई है। और, इस फिल्म में उनके अपोजिट कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान नजर आएंगी । ये आसिम और सुहाना की डेब्यू फिल्म होगी। फिल्म करण जौहर की फ्रेंचाइजी स्टूडेंट ऑफ द ईयर का चौथा पार्ट होगी ।
हालांकि इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन अगर इसमें सच्चाई है तो आसिम रियाज और उनके फैंस के लिए ये बहुत बड़ी खुशखबरी है । बिग बॉस के घर में आने से पहले आसिम को चुनिंदा लोग ही जानते थे लेकिन अब उनकी फैन फॉलोइंग में जबरदस्त इजाफा हुआ है।