
रायपुर
- हाईकोर्ट ने चार एडिशनल एजी नियुक्त कर दिया है |
- सरकार ने महाधिवक्ता की नियुक्ति के बाद ने ये बड़ा फैसला लिया है |
- और चार महाधिवक्ता की नियुक्ति कर दी है।
- कुछ दिनों पहले ही राज्य सरकार ने कनक तिवारी को महाधिवक्ता बनाया था और अब चार एडिशनल AG की भी नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया है।
- जिन्हें हाई कोर्ट का एडिशनल AG बनाया गया है उनके नाम इस प्रकार है।सतीश वर्मा, आलोक बख्सी, शैलेन्द्र दुबे, फौजिया मिर्जा जिन्हे हाईकोर्ट का एडिशनल AG नियुक्त किया गया है।