रायपुर
राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय की ओर से गुरुवार को वर्तमान परिदृश्य में फेक न्यूज की चुनौतियां विषय पर एक दिवसीय सेमिनार आयोजित किया जाएगा. यह सेमिनार सिविल लाइंस स्थित नवीन विश्राम गृह में आयोजित की गई है. जहां सेमिनार में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मुख्य वक्ता एसजीटी यूनिवर्सिटी, हरियाणा के डीन प्रो. डॉ. मुकेश कुमार, साइबर लॉ एक्सपर्ट विराग गुप्ता, बीबीसी के डिजीटल संपादक राजेश प्रियदर्शी, कुलपति डॉ एम एस परमार मौजूद रहेंगे.
मिली जानकारी के मुताबिक यह कार्यक्रम गुरुवार शाम 4:30 बजे से नवीन विश्राम गृह में शुरू होगा. इस संचार फेस्ट में कई कॉन्टेस्ट भी होंगे. विश्वविद्यालय की ओर से बुधवार को कल्चरल प्रोग्राम संचार फेस्ट का आयोजन किया गया. यूनिवर्सिटी कैंपस में होने वाले फेस्ट के तहत स्टूडेंट्स के लिए फोटोग्राफी, ड्रामा, एंकरिंग, स्क्रिप्ट राइटिंग, डिबेट, रिपोर्टिंग, मेहंदी, कुकिंग, पेंटिंग, रंगोली, डांस जैसे कॉम्पिटीशन होंगे. कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी से जुड़े कॉलेज के स्टूडेंट्स पार्टिसिपेंट कर सकते हैं.
गौरतलब है कि तकनीकी विस्तार के इस दौर में फेक न्यूज को रोकना आज की सबसे बड़ी चुनौती है. मीडिया ने एक ओर जहां अभिव्यक्ति की संभावनाओं का विस्तार किया है वहीं दूसरी ओर अफवाहों और झूठी खबरों का तेजी से प्रसार हुआ है. जिसे कैसे रोका या कम किया जा सकता है यह इस एक दिवसीय सेमीनार में बताया जाएगा.