महासमुंद, जिले की तहसील सरायपाली खमारपाली आरटीओ बेरियर पर गुरुवार तड़के खाद्य व मंउी के अधिकारियों ने ट्रक और ट्रैक्टर से धान जब्त किया ।
ट्रक में पश्चिम बंगाल के मिदनापुर से 296 क्विंटल धान से लदी बोरी दुर्ग जा रही थी। वहीं ट्रैक्टर में 130 कट्टा धान रायगढ़ से बसना छिर्रालेवा ले जाया जा रहा था। सूचना मिलने पर टीम ने रोककर जांच की गई। ट्रक और ट्रैक्टर में धान संबंधी जरूरी दस्तावेज नहीं होने के चलते धान व वाहन को जब्त किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें – महासमुंद के छात्र ने बनाया रोबोट
जिला प्रशासन ने अवैध धान परिवहन पर कड़ी रणनीति बनाई है।
कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने पिछले साल की सभी 17 चैकियों पर चौकसी बढ़ा दी है। इस कारण धान खरीदी शुरू होने के पहले ही प्रशासन ने धरपकड़ कार्रवाई शुरू कर दी है।
खाद्य अधिकारी अजय यादव ने बताया कि सरायपाली खम्हारपाली आरटीओ बेरियर पर पश्चिम बंगाल के मिदनापुर से धान की बोरियों से भरी ट्रक दुर्ग जा रहा था। इसमें 296 क्विंटल धान था।
प्रकार एक ट्रैक्टर 130 कट्टा धान से भरा था जो रायगढ़ से बसना तहसील के छिर्रालेवा जा रहा था। दोनों वाहनों में धान संबंधी जरूरी दस्तावेज नहीं होने के कारण दोनों वाहनों को जब्त कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।