मध्यप्रदेश समाचार ||Fourth Eye News| Madhya Pradesh News
MP में कोरोना की रफ्तार बेकाबू, अस्पतालों में नए संक्रमितों को भर्ती नहीं कर रहे

भोपाल, मध्यप्रदेश में 24 घंटे में 13,107 नए संक्रमित मिले। MP में कोरोना की रफ्तार बेकाबू होते नजर आ रही हैं। एक्टिव केस बढ़ने के साथ ही अस्पतालों में संसाधनों की कमी हो गई है। इसकी वजह से नए संक्रमितों को भर्ती नहीं किया जा रहा है। इंदौर की प्राइम सिटी कॉलोनी में रहने वाले 85 साल के बुजुर्ग की घर पर ही मौत हो गई। यहां के अरबिंदो अस्पताल के बाहर बोर्ड लगाकर मरीजों को भर्ती करने से मना कर दिया गया। ऐसे ही हालात भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर में भी हैं।
