छत्तीसगढ़दुर्ग

गंदगी फैलाने पर पार्किंग ठेकेदार को 5 हजार रुपये जुर्माना

दुर्ग,

आयुक्त लोकेश्वर साहू शहर के बाजार क्षेत्र व वार्डो का भ्रमण कर साफ-सफाई का लिया जायजा।

  • उन्होंने इंदिरा मार्केट पार्किंग क्षेत्र में गंदगी फैलाये जाने पर पार्किंग ठेकेदार को जुर्माना लगाया।
  • इसके अलावा बाजार क्षेत्र व गलियों, नालियों की सफाई के लिए क्षेत्र के सफाई सुपरवाईजरों को फटकार लगाये।
  • आयुक्त ने स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित कर कहा बाजार क्षेत्र में गंदगी फैलाने वालों से जुर्माना वसूल करें, साथ ही लापरवाह और गैरजिम्मेदार सफाई सुपरवाईजरों को हटाने की कार्यवाही करें।
  • उन्होंने कहा सफाई सुपरवाईजर काम नहीं करा पा रहे हैं उनकी छंटनी कर सूची प्रस्तुत करने निर्देश दिये।
  • इस दौरान स्वास्थ्य प्रभारी चंद्रशेखर चंद्राकर, अन्य एमआईसी प्रभारीगण, पार्षद और निगम के विभागीय अधिकारीगण मौजूद थेImage result for penalty on spreading dirt
  • 1 जनवरी नये वर्ष के अवसर पर महापौर श्रीमती चंद्राकर द्वारा शहर की साफ -सफाई से कार्य प्रारंभ किये।
  • महापौर व आयुक्त, स्वास्थ्य प्रभारी निगम अधिकारियों के साथ इंदिरा मार्केट, हटरी बाजार एरिया, गांधी चौक, गवली पारा रोड, दिगम्बर जैन मंदिर रोड, जवाहर चौक एरिया की साफ -सफाई का निरीक्षण किये।
  • इन क्षेत्रों में सफाई की स्थिति ठीक नहीं थी आस-पास के दुकानदार और निवासियों ने सफाई नहीं होने की जानकारी दिये।
  • आयुक्त ने हटरी बाजार, पांच कंडील गांधी चौक, गवली परा जाने वाले मार्ग के नाली से चेम्बर हटाकर नाली की सफाई कराने कहा।
  • बाजार क्षेत्र के दुकानों के बाहर कचरा गंदगी दिखाई देने पर दुकानदारों पर नाराजगी व्यक्त किये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button