छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
संसद का बजट सत्र आज से, पेगासस समेत कई मुद्दों पर हंगामे के आसार

दिल्ली। कोरोना की वजह से लगे कई तरह की पाबंदियों के साथ संसद का बजट सत्र सोमवार से राष्ट्रपति के अभिभाषण से शुरू होगा। सदनों की कार्यवाही दो पालियों में चलेगी। राष्ट्रपति सोमवार को दोनों सदनों को संबोधित करेंगे। इसके अगले दिन से लोकसभा की कार्यवाही शाम चार बजे से नौ बजे तक और राज्यसभा की कार्यवाही की शुरुआत सुबह नौ बजे से होगी। आज दोनों सदनों में आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा।
ये खबर भी पढे- बस्तर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मंदिरो में चोरी करने वाले गिरोह गिरफ्तार