छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
नगरीय निकाय चुनाव में प्रेक्षकों की जिम्मेदारी में आंशिक फेरबदल

रायपुर। छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय चुनाव हेतु नियुक्त प्रेक्षकों की जिम्मेदारी में आंशिक फेर बदल किया गया है। पी. दयानंद को नगर पालिक निगम भिलाई का प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। भिलाई के प्रेक्षक इमिल लकड़ा अब रिजर्व प्रेक्षक होंगे। इसी प्रकार नीलकंठ टेकाम को बेमेतरा जिले का प्रेक्षक बनाया गया है, जो नगर पंचायत मारो, नगर पंचायत थान खम्हरिया के वार्ड 11 और नगर पालिका परिषद बेमेतरा के वार्ड 5 एवं 11 तथा नरेन्द्र कुमार दुग्गा मिशन संचालक समग्र शिक्षा को नगर पालिका परिषद जामुल का प्रेक्षक बनाया गया है। इसी प्रकार अवनीश शरण अब केवल नगर पालिक निगम भिलाई-चरौदा के प्रेक्षक की जिम्मेदारी संभालेंगे।