बड़ी खबरें
18 साल के ऊपर के लोगों को फ्री में लगेगी वैक्सीन
कोरोना वायरस की दूसरी लहर बेकाबू हो चुकी है, कोरोना की रफ्तार से हाहाकार मचा हुआ है. देश में कोविड संक्रमण के मामले हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. महाराष्ट्र में 18 साल के ऊपर के लोगों को उद्धव सरकार फ्री वैक्सीन लगवाएगी. महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि पिछली कैबिनेट में एकमत से हुआ था कि महाराष्ट्र के सभी नागरिक जिनकी उम्र 18-45 वर्ष के बीच है, उनका टीका सरकार अपने पैसे से लगवाएगी.