भाठागांव शराब दुकान के सामने पकड़ाया गांजा,पुलिस ने अंतर्राज्यीय तस्कर को किया गिरफ्तार

रायपुर। पुरानी बस्ती क्षेत्रांतर्गत भाठागांव स्थित अंग्रेजी शराब दुकान के सामने पुलिस ने गांजा की तस्करी करते अंतर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपने बैग में गांजा रखा है और कहीं जाने की फिराक में है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम आकाश राव गिरिपुंजे एवं नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती राजेश चौधरी ने थाना प्रभारी पुरानी बस्ती बृजेश तिवारी को गांजा के साथ आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने को कहा।
थाना प्रभारी पुरानी बस्ती ने टीम के साथ बताए स्थान पर व्यक्ति को चिन्हांकित किया। टीम के सदस्यों के बातचीत करने पर वह व्यक्ति भागने की कोशिश करने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम पार्था मंडल निवासी मलकानगिरी (ओड़िसा) का रहने वाला बताया। टीम के सदस्यों ने बैग की तलाशी में गांजा बरामद किया। आरोपी पार्था मंडल को गिरफ्तार कर उसके पास से 5 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। गांजा की कीमत 50,000 रुपए आंकी गई है। आरोपी के खिलाफ थाना पुरानी बस्ती में धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की गई।