रायपुर: CM Bhupesh Baghel के तीखे तेवर, बोले- हाईकमान कहे तो फौरन दे दूंगा इस्तीफा
'अगर मुझे हाईकमान इस्तीफा देने कहे तो मैं तत्काल इस्तीफा दे दूंगा'

शुक्रवार को सीएम भूपेश बघेल मीडिया से मुखातिब हुए । ढाई साल के सवाल पर सीएम बघेल ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि जो लोग इस तरह की गलतफहमी पैदा कर रहे हैं । वे सचेत हो जाएं और इस तहर की बातों को हवा देकर वे प्रदेश का भला नहीं कर रहे हैं । आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में इन दिनों ढाई साल के कार्यकाल को लेकर एक बार फिर चर्चाओं का बाजार गर्म हैं. इस बीच छत्तीसगढ के स्वास्थ्यमंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdev) के बयान भी लगातार आ रहे हैं, जिससे ऐसी चर्चाओं को बल मिल रहा है । लेकिन इन तमाम चर्चाओं को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) के तीखे तेवर देखने को मिले हैं.
सीएम भूपेश बघेल ने कहा इस इस बात का बतंगड़ बनाया जा रहा है. मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि अगर मुझे हाईकमान इस्तीफा देने कहे तो मैं तत्काल इस्तीफा दे दूंगा. मुझे पद का मोह नहीं है लेकिन जनादेश 5 साल का है और जिन लोगों को इस प्रदेश का विकास होते देखते हुए तकलीफ हो रही है वे ही इस तरह की बातों को हवा दे रहे हैं.