बॉलीवुड

तीनों खान में सलमान सबसे बेहतर ऐक्टर: कटरीना

अपने करियर में कटरीना कैफ ने अगर किसी खान सुपरस्टार के साथ सबसे ज़्यादा काम किया है, तो वह सलमान खान हैं। हालांकि कटरीना ने शाहरुख और आमिर के साथ भी काम किया है, लेकिन कैट का मानना है कि सलमान तीनों में सबसे बेहतर हैं। कटरीना ने यह बात करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण पर कही थी।

येखबर भी पढ़ें – मॉल में चिल करते दिखे बॉलिवुड के दबंग सलमान खान

चूंकि अब करण जौहर अपने इस शो के छठे सीजऩ के साथ फिर से वापसी कर रहे हैं, ऐसे में यह किस्सा याद आ ही गया। कॉफी विद करण के उस सीजऩ में कटरीना ने सलमान की तारीफ में कसीदे पढ़ दिए थे। करण ने जब कटरीना से पूछा कि उनकी नजऱ में शाहरुख, आमिर और सलमान में से कौन सबसे बेहतर ऐक्टर लगता है तो कटरीना ने बिना समय गंवाए सलमान का नाम लिया।

three khans

उन्होंने कहा, मुझे नहीं पता लोगों ने सलमान के इतने बड़ी करियर को समझा है कि नहीं या फिर उन्हें समझने का मौका मिला भी है या नहीं। लेकिन मेरे अंदर कुछ तो है जिसे लगता है कि सलमान ही सबसे बेहतर ऐक्टर हैं। सलमान और कटरीना की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री के लाखों फैंस हैं। मैंने प्यार क्यों किया से लेकर एक था टाइगर और टाइगर जि़ंदा है तक में दोनों के तिलिस्म का कमाल देखने को मिला।

ये खबर भी पढ़ें – सलीम खान की वजह से बना शाहरुख खान

ऑन-स्क्रीन ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी कटरीना के लिए सलमान बेहद खास हैं। आखिर सलमान ने कटरीना के करियर में मदद जो की। आज भले ही दोनों एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में नहीं हैं, बावजूद इसके सलमान और कैट के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है।

ये खबर भी पढ़ें – सलमान-कटरीना की भारत का पहला शेड्यूल हुआ पूरा, अब माल्टा की तैयारी ?

वहीं बात करें कॉफी विद करण के छठे सीजऩ की, तो यह 21 अक्टूबर से शुरू हो रहा है और हो सकता है कि इस बार भी कटरीना शो में आएं और कुछ दिलचस्प बातें बताएं। हालांकि अभी तक यह आउट नहीं हुआ है कि इस बार सीजऩ में कौन-कौन से सिलेब्रिटीज़ नजऱ आएंगे।

https://www.youtube.com/watch?v=K_xUp3pO6gg

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button