बिहार की प्रचंड जीत के बाद PM मोदी का एनडीए सांसदों को विशेष डिनर निमंत्रण

बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार शाम अपने 7-लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर एनडीए सांसदों को विशेष डिनर के लिए आमंत्रित किया। यह आयोजन जीत के उत्साह और गठबंधन की एकजुटता का प्रतीक रहा।
पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि एनडीए सांसदों की मेजबानी करना सुखद अनुभव रहा। उन्होंने कहा कि एनडीए परिवार सुशासन, विकास और क्षेत्रीय आकांक्षाओं के प्रति साझा समर्पण का प्रतिनिधित्व करता है। आने वाले समय में भी सभी मिलकर देश की विकास यात्रा को और मजबूत करेंगे।
डिनर के दौरान प्रधानमंत्री सभी टेबलों तक गए, सांसदों से हालचाल पूछा और आत्मीयता से भोजन परोसा। प्रत्येक टेबल पर अलग-अलग राज्यों के सांसदों को बैठाकर आपसी परिचय और संवाद को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया।
इस आयोजन की विशेषता देश की सांस्कृतिक विविधता का प्रदर्शन रहा। कश्मीर के कहवे से लेकर बंगाल के रसगुल्ले और पंजाब की मिस्सी रोटी तक—हर राज्य का पारंपरिक स्वाद मेन्यू का हिस्सा था।
कुल 427 सांसद इस रात्रिभोज में शामिल हुए। हर टेबल पर पांच सांसद और एक मंत्री को बैठाया गया था। कई नेताओं ने इस अवसर को प्रधानमंत्री की सद्भावना और जुड़ाव की भावना का प्रतीक बताया।
बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का निमंत्रण सभी सांसदों के लिए उत्साह का विषय है और बिहार की ऐतिहासिक जीत के बाद यह भोज खास महत्व रखता है। उन्होंने इशारा किया कि अगला ऐसा आयोजन बंगाल में जीत के बाद भी संभव है।
केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर और रामवीर सिंह बिधूड़ी ने भी इस निमंत्रण को सम्मान बताया। वहीं, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने स्पष्ट किया कि इस डिनर में किसी तरह का राजनीतिक एजेंडा शामिल नहीं था—यह एक सौहार्दपूर्ण और अनौपचारिक मुलाकात थी।




