असम में पेट्रोल डीजल की कीमतों पर PM मोदी ने दिया जवाब

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्र की सरकार नए नए तोहफे दे रही है। असम में बीते 11 दिन में पीएम नरेंद्र मोदी का दूसरी बार कार्यक्रम रहा। असम में पीएम मोदी ने महाबाहु-ब्रह्मापुत्र का शुभारंभ कर दिया है। वहीं पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को लेकर प्रतिक्रिया दी। अब 680 किमी की दूरी घटकर 43 किमी रह जाएगी। पीएम मोदी ने ये भी कहा कि इन योजनाओं के आने से जवानों को भी लाभ होगा। इससे कनेक्टविटी भी आसान होगी।
पीएम मोदी ने कहा कि असम और नॉर्थ ईस्ट में इंटरनेट कनेक्टिविटी पर भी लगातार सरकार काम कर रही है। अब करोड़ रुपये के निवेश से गुवाहाटी में नॉर्थ ईस्ट का पहला और देश का छठा डेटा सेंटर भी बनने वाला है। ये सेंटर नॉर्थ ईस्ट के सभी 8 राज्यों के लिए डेटा सेंटर हब होगा।
आगे कहा कि बीते दिन सालों में केंद्र और असम की डबल इंजन सरकार ने इस पूरे क्षेत्र की भौगोलिक और सांस्कृतिक दूरियों को कम करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आज का दिन इस व्यापक विजन को विस्तार देने वाला है। पीएम ब्रह्मपुत्र और बराक सहित असम को अनेक नदियों को जो सौगात मिली है। 2016 में आपके दिए एक वोट ने कितना कुछ करके दिखाया है। आपके वोट की ये ताकत अभी असम को और ऊंचाई पर ले जाने वाली है।