चुनावी चौपालछत्तीसगढ़बड़ी खबरेंबालोद
बालोद की सभा में PM मोदी का भूपेश सरकार पर वार
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बालोद की चुनावी सभा में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।
- उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक पर बात की…और कांग्रेस के घोषणा पत्र भी कटाक्ष किया।
- अपने चिर परिचित अंदाज में पीएम मोदी ने जनता के संबोधन की शुरुआत छत्तीसगढ़ी अभिवादन के साथ किया।
- इस दौरान उन्होंने भूपेश सरकार पर भी तीखा तंज कसा। उन्होंने छत्तीसगढ़ में दिसंबर के पहले तक सबकुछ अच्छा चल रहा था।
- कांग्रेस को चाहिये था कि रमन सरकार के किये कामों को आगे बढ़ाते, लेकिन उन्होंने आते ही छत्तीसगढ़ में ट्रांसफर उद्योग शुरू कर दिया…इसकी वहां…उसको वहां.. सब जगह बैठाया और सबसे लूट की छूट दे दी। भाजपा कार्यकर्ताओं पर भी ज्यादती शुरू कर दी।
- उन्होंने घोषणा पत्र को लेकर भी सवाल उठाते हुए सभा में मौजूद लोगों से पूछा कि क्या आप सभी लोगों का कर्जा माफ हो गया.. जवाब में भीड़ ने कहा… नहीं….फिर प्रधानमंत्री ने पूछा क्या बेरोजगारों से किया वादा पूरा हो गया… जवाब में भीड़ ने कहा- नहीं…
- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यही कांग्रेस की नियत है… विधानसभा चुनाव में भी इन्होंने झूठ बोलकर वोट लिया। इनकी नियत में खोट है…इसलिए कर्ज माफी का झूठा वादा किया है। कांग्रेस की नीयत किसानों के लिए नहीं है, गरीबों के लिये नहीं हैं… ये गरीबों के नाम पर अपनी तिजोरी भर रहे है।
- उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले आयुष्मान योजना से सबसे ज्यादा छत्तीसगढ़ को फायदा हुआ।
- पर कांग्रेस की सरकार आई तो इन्होंने इसे बंद कर दिया।
- कांग्रेस ने गरीबों के साथ ही धोखा नहीं बल्कि किसानों को भी धोका दिया। कांग्रेस ने उनलोगों के साथ भी धोखा किया.. जिसे उन्होंने वोट दिया था।