देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News

यूरोपीय संघ से मुक्त व्यापार समझौते पर पीएम मोदी का जोर, बजट सत्र से पहले आर्थिक दिशा पर बड़ा संकेत

संसद के बजट सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में यूरोपीय संघ के साथ प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को भारत के लिए एक अहम और दूरदर्शी कदम बताया। उन्होंने कहा कि यह समझौता भारतीय उद्योगों के लिए नए अवसर खोलेगा और वैश्विक बाजार में देश की मजबूत मौजूदगी सुनिश्चित करेगा।

प्रधानमंत्री ने देश के निर्माताओं से अपील की कि वे बदलते वैश्विक परिदृश्य को समझें और नए खुलते बाजारों का पूरा लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि यूरोपीय संघ के 27 देशों तक भारतीय उत्पादों की आसान पहुंच से गुणवत्ता आधारित निर्यात को नई रफ्तार मिलेगी।

इधर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी, जिसमें बजट से पहले देश की आर्थिक स्थिति का विस्तृत आकलन किया जाएगा। इसके बाद 1 फरवरी को वे अपना लगातार नौवां केंद्रीय बजट पेश करेंगी।

वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच सरकार से आर्थिक सुधारों और विकास को गति देने वाले कदमों की उम्मीद की जा रही है। बजट सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संयुक्त सत्र को संबोधन के साथ हुई।

वहीं, विपक्षी दलों ने वीबी-जी राम-जी विधेयक और विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) जैसे मुद्दों पर चर्चा की मांग उठाई है। हालांकि केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने स्पष्ट किया कि इन विषयों पर पहले ही शीतकालीन सत्र में चर्चा हो चुकी है, इसलिए दोबारा बहस की आवश्यकता नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button