देशबड़ी खबरें
पुलवामा में मुठभेड़ जारी, एक मेजर सहित चार जवान शहीद

कश्मीर
- दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों के साथ हुए एक एनकाउंटर में चार जवान शहीद हो गए हैं वहीं एक अन्य जवान घायल है।
- ताजा समाचार मिलने तक सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है।
- प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की विश्वसनीय सूचना मिलने के बाद सेना की 55 RR, अर्धसैनिक बल CRPF और जम्मू-कश्मीर पुलिस की SOG की एक संयुक्त टीम ने पुलवामा के पिंगलान इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन शुरू किया।
- जैसे ही बलों की संयुक्त टीम आतंकवादियों के संदिग्ध ठिकाने के पास पहुंची, छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी।
- इस गोलीबारी में सेना के चार जवान गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें तुरंत ही उपचार के लिए सेना के अस्पताल ले जाया गया।
- समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार सेना के घायल जवानों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटनास्थल पर अब भी जैश-ए-मुहम्मद के 2 से 3 आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका है।
- गौरतलब है कि पुलवामा में ही 14 फरवरी को हुए एक फिदायीन हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे और कई अन्य घायल हुए थे.