छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
पोलाः छत्तीसगढ़ की मिट्टी से जुड़ा पर्व, राज्यपाल रमेन डेका ने की शिरकत

रायपुर। छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक खुशबू से सराबोर पोलापर्व के पारंपरिक उत्सव में आज एक खास रंग देखने को मिला। राज्यपाल रमेन डेका ने आदिम जाति विकास, कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी, मछली पालन, पशुधन विभाग के मंत्री राम विचार नेताम के नवा रायपुर स्थित निवास पर आयोजित समारोह में भाग लिया।
राज्यपाल ने इस अवसर पर भगवान शंकर का अभिषेक कर विधिवत पूजा-अर्चना की और छत्तीसगढ़ की इस सांस्कृतिक विरासत में आत्मिक सहभागिता दिखाई। उन्होंने प्रदेशवासियों को पोलापर्व की शुभकामनाएं दीं और इसे किसानों की मेहनत और पशुधन के प्रति आभार प्रकट करने वाला पर्व बताया।
इस उल्लासपूर्ण अवसर पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव, अन्य मंत्रीगण, जनप्रतिनिधि और कई विशिष्ट अतिथि भी मौजूद रहे। पूरे आयोजन में छत्तीसगढ़ी परंपरा, आस्था और सामाजिक एकता की झलक साफ दिखाई दी।