विजय पचौरी , जगदलपुर
- छत्तीसगढ़ जगदलपुर करनपुर कोबरा बटालियन में महिला अनुप्रिया गौतम द्वारा आत्महत्या किये जाने की ख़बर आग की तरह शहर में फैली थी, जिसके बाद नगरनार पुलिस अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कर रही थी.
- मामले में खुलासा करते हुए नगर पुलिस अधीक्षक हेम सागर सिदार ने हमारे संवाददाता विजय पचौरी को बताया कि उक्त महिला ने आत्महत्या नहीं की थी वरन उसकी हत्या हुई थी, जिसमें आरोपी उसका पति ही है.
- सिद्दार ने बताया कि विगत 16 मार्च की रात्रि अनुप्रिया और उसके पति गुरुवीर सिंह के बीच चुनाव ड्यूटी हेतु बीजापुर जाने की बात को लेकर विवाद और झुमा-झटकी हो गयी जिसके बाद आवेश में आकर गुरुवीर ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और स्वयं ही प्रार्थी बनकर नगरनार थाने में झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाई.
- इसके बाद मृतिका पत्नी का पीएम और अन्य साक्ष्यों के आधार पर पति द्वारा ही हत्या किया जाना पाया गया.
- मामले में भादवि की धारा 302 और 201 के तहत नगरनार थाने में मामला पंजीबद्ध किया गया और आरोपी को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया.
- जहां से उसे जेल भेज दिया गया