पुलिस वालों ने अपने डांस शैली से सीएम का जीत लिया दिल
एक शादी समारोह में शरीक हुए भूपेश बघेल, पुलिस अफसर का डांस देखकर इतने प्रसन्न हो गए कि, उन्होने न सिर्फ डांस करने वाले पुलिस अफसर के डांस की जमकर तारीफ की, बल्कि उन्होने इस डांस का वीडियो भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया…
दरअसल गुरुवार की रात रायपुर के पुरानी बस्ती सीएसपी कृष्ण कुमार पटेल की शादी थी. शादी में शारीक होने गरियाबंद एएसपी सुखनंदन राठौर भी पहुंचे हुए थे. अब भला शादी में मन पसंद गाना बज रहा हो और एक पुलिस अफसर की शादी में दूसरा पुलिस अफसर डांस न करे ऐसा हो नहीं सकता. बस क्या था एएसपी ने गले गमछा डाला और शुरु हो गए. डांस भी कोई ऐसा वैसा नहीं छत्तीसगढ़ी गाने में मझे हुए कलाकार की तरह डांस करते दिखे. उनके साथ और भी पुलिस अफसर नाचते दिखाई दिए. जिसे सीएम भूपेश ने अपने छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री के पेज पर शेयर किया है.
फेसबुक पर सीएम भूपेश ने लिखा कि
हमर माटी के लाल सुखनन्दन राठौर (रायपुर एडिशनल एसपी), छत्तीसगढ़ी गाना म अइसे नाचिस की देखने वाला दंग रहिगें। सक्ती (जांजगीर) के रहैया हमर माटीपुत्र अपन ड्यूटी ल एखर से ज्यादा शक्ति अउ सख़्ती ले करथे।
अपने डांस शैली से तो पुलिस वालों ने सीएम का दिल जीत लिया, लेकिन क्या वे अपनी कार्यशैली से उनका मन मोह पाएंगे, इस सवाल का जवाव भी कामेंट कर सकते हैं ।