बॉलीवुड
रायपुर : किशोर पर रॉड से हमला, मामला दर्ज
रायपुर :बीरगांव बुधवारी बाजार के पास कल रात चार युवकों ने एक किशोर से गाली-गलौज कर रॉड से मारकर चोट पहुंचाया। प्रार्थी की शिकायत पर उरला पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी हेमंत धृतलहरे पिता विष्णु धृतलहरे 17 वर्ष पुरानी बस्ती बीरगांव का रहने वाला है। बताया जाता है कि कल रात प्रार्थी बुधवारी बाजार के पास हो रहे परमेश्वरी प्रोग्राम देखने गया था तभी धक्का लगने की बात पर आरोपी संतोष दास, अमित, रोहित व एक अन्य ने प्रार्थी से गाली-गलौज कर रॉड से मार कर चोट पहुंचाया। प्रार्थी की शिकायत पर उरला पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294,506बी,323,34 के तहत अपराध दर्ज किया है।