छत्तीसगढ़रायपुर

खराब सड़कों को लेकर सियासत गरमाई, डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल का मोबाइल नंबर सार्वजनिक किया

रायपुर | छत्तीसगढ़ की राजनीति में इन दिनों सड़कों की जर्जर हालत को लेकर घमासान मचा हुआ है। प्रदेश के गृह मंत्री और उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक नंबर साझा करते हुए कहा कि अगर खराब सड़कों की जानकारी देनी है तो इस नंबर पर संपर्क करें — और चौंकाने वाली बात यह थी कि यह नंबर किसी और का नहीं, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का था।

सड़कों के मुद्दे पर भूपेश बघेल और विजय शर्मा आमने-सामने
दरअसल, बीते दिनों कवर्धा जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़कों की बदहाली को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था। कांग्रेसियों ने बारिश के पानी से भरे गड्ढों में बैठकर सरकार के खिलाफ नाराज़गी जताई थी।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा:

“कांग्रेसियों को सिर्फ बैठना नहीं, गड्ढे में लेटना चाहिए। इन सड़कों के जिम्मेदार भूपेश बघेल और मोहम्मद अकबर हैं।”

पूर्व सीएम का नंबर सार्वजनिक करने पर विवाद
विजय शर्मा ने जब सोशल मीडिया पर खराब सड़कों की शिकायत के लिए नंबर साझा किया, तो यूज़र्स को बाद में पता चला कि वह नंबर भूपेश बघेल का है।
इस पर राजनीतिक हलकों में सवाल उठे कि क्या सत्ता पक्ष अब सड़कों की जिम्मेदारी से बचने के लिए पूर्व सरकार को सार्वजनिक रूप से निशाना बना रहा है?

दीपक बैज का पलटवार: “अगर सड़कों की हालत नहीं सुधार सकते तो पद छोड़ दें”
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भी पलटवार करते हुए कहा:

“आपको सरकार में आए दो साल हो चुके हैं, लेकिन आज भी सड़कों की हालत बदतर है। एक पत्रकार की जान भी इसी वजह से गई। अगर आप सड़क नहीं बनवा सकते तो मंत्री पद छोड़ दीजिए।”

कवर्धा सड़क प्रकरण: कौन जिम्मेदार?
विजय शर्मा का दावा: हमने 4 करोड़ रुपये की स्वीकृति दिलवाई है। टेंडर भी हो चुका है, काम शुरू हो गया है।

कांग्रेस का आरोप: 5 साल में पिछली सरकार पर आरोप लगाने की जगह 2 साल में सड़कों को सुधारा जाना चाहिए था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button