लोकसभा चुनाव 2019 से पहले कांग्रेस के छात्र विंग एनएसयूआई ने छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले को लेकर बड़ा फैसला किया है. दुर्ग जिला एनएसयूआई ने अब तक की सभी नियुक्तियां समाप्त कर दी हैं. अब तक पदस्थ सभी पदों के पदाधिकारियों को संगठन ने पद मुक्त कर दिया है. साथ ही साथ आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए जिले के सभी विधानसभा, ब्लॉक एवं जिले के कई पदों पर फिर से नयी नियुक्तियां करने का निर्णय लिया गया है.
छत्तीसगढ़ एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. दुर्ग जिला एनएसयूआई के अध्यक्ष आदित्य सिंह ने बताया कि संगठन ने अभी तक की सभी नियुक्तियां निरस्त करने का निर्णय ले लिया है. साथ ही जिले के विभिन्न पदों एवं विधानसभा एवं ब्लॉक स्तर पर छात्रसंघ के पूर्व पदाधिकारियों एवं पूर्व छात्र नेताओं कर नियुक्ति करने का निर्णय भी लिया गया है. पदों पर नियुक्तियां जल्द ही की जा सकती हैं.
बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 में प्रदेश के युवाओं ने अहम भूमिका निभाई थी. कांग्रेस को भारी बहुमत से जीत में युवाओं की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया गया था. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक कार्यक्रम में चुनाव में युवाओं की भूमिका की तारीफ भी की थी. इसके बाद अब लोकसभा चुनाव में भी रणनीति के तहत युवाओं की की भूमिका तय की जा रही है.