पोंड़ी पुलिस द्वारा गौ-माता के गले पर बांधा गया रक्षा-कवच
पुलिस अधीक्षक महोदय डॉक्टर लाल उमेद सिंह द्वारा रोड एक्सीडेंट को 50त्न कम करने के लिए पूर्व में आदेश दिया गया था
इसी तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला जगदीश उईके के निर्देशन में आदेश का पालन करते हुए बरसात के दिनों में लावारिस घूमने वाले बेजुबान जानवर गाय बैल जो आसपास घूमते रहते हैं जो अधिक मच्छर एवं कीचड़ होने के कारण रोड हृ॥-30, पण्डरिया- पोड़ी मुख्य मार्ग में आकर बैठ जाते हैं। रात्रि मे छोटी-बड़ी वाहन चालको को गाड़ी के प्रकाश में भी जानवर दिखाई नहीं देते जिसके कारण एक्सीडेंट हो जाता है जिससे बेजुबान जानवर एवं लोगों को जान तक गवानी पड़ती है तथा वाहनों को क्षति होती है
उक्त क्षति को रोकने के लिए एवं रोड एक्सीडेंट को 50त्न तक कम करने हेतु चौकी प्रभारी पोड़ी उप निरीक्षक नवरत्न कश्यप द्वारा दिनांक 17,9 ,2022 को एक अभियान चलाकर लावारिस घूमने वाले बेजुबान जानवरों गाय बैल बछड़ा के गले में रिफ्लेक्टर पट्टा बांधा गया उक्त कार्य में चौकी पौड़ी के समस्त स्टाप का सराहनीय योगदान रहा।