बस्तर पंडुम के लिए राष्ट्रपति दौरे की तैयारियां तेज, 7 फरवरी 2026 को प्रस्तावित प्रवास

रायपुर। भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के बस्तर (जगदलपुर) में आयोजित होने वाले बस्तर पंडुम के शुभारंभ अवसर पर 7 फरवरी 2026 को प्रस्तावित प्रवास को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इस संबंध में मुख्य सचिव विकासशील की अध्यक्षता में अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई।
बैठक में राष्ट्रपति के दौरे के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा, यातायात प्रबंधन और अन्य आवश्यक इंतजामों पर विस्तार से चर्चा की गई। मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बस्तर कलेक्टर से जमीनी स्तर पर की जा रही तैयारियों की जानकारी ली। साथ ही रायपुर कलेक्टर से भी आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर फीडबैक लेकर दिशा-निर्देश दिए गए।
इस बैठक में जनसम्पर्क एवं संस्कृति विभाग के सचिव रोहित यादव, सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव अविनाश चंपावत, गृह विभाग की सचिव नेहा चंपावत, स्वास्थ्य विभाग के सचिव अमित कटारिया, लोक निर्माण विभाग के सचिव कमलप्रीत सिंह सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।



