रायपुर,(Fourth Eye News) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 2 मार्च को छत्तीसगढ़ दौरे पर आने वाले हैं, राष्ट्रपति यहां बिलासपुर के सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे । सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुताबिक राष्ट्रपति 2 मार्च को छत्तीसगढ़ आयेंगे और सेंट्रल यूनिवर्सिटी बिलासपुर में शामिल होने के बाद उसी दिन दिल्ली वापस रवाना हो जाएंगे.
शुरआती जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति भवन से इस कार्यक्रम में उपस्थिति को लेकर सहमति बन गयी है, हालांकि अभी राष्ट्रपति के विस्तृत मिनट टू मिनट का कार्यक्रम की घोषणा नहीं की गई है. आपको बता दें कि राष्ट्रपति बनने के बाद रामनाथ कोविंद का ये तीसरा छत्तीसगढ़ दौरा होगा, हालांकि भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में राष्ट्रपति पहली बार राष्ट्रपति छत्तीसगढ़ आयेंगे।
राष्ट्रपति कोविंद सबसे पहले 5 नवंबर 2017 को दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आये थे। इस दौरान वो गिरौदपुरी भी गये थे। उसके बाद वे साल 2018 में 25 जुलाई को बस्तर दौरे पर आये थे। रमन सिंह के कार्यकाल में वो दो बार छत्तीसगढ़ आ चुके हैं।