किससे हुई है राहुल गांधी की शादी ?
नईदिल्ली, कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 50 साल के हो चुके हैं और वे अब भी कुंवारे हैं. जिसके बारे में अक्सर बातें होती रहती है, वहीं इसको लेकर उनकी आलोचना होती रहती है कि उन्होंने अबतक शादी नहीं की।
राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के दो साल तक राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं। उन्हें साल 2017 में अध्यक्ष बनाया गया लेकिन साल 2019 में उन्होंने खुद अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया। वैसे आपको बात दे उन्हें शुरुआत से राजनीति में ज्यादा रुचि नहीं थी, लेकिन परिवार की वजह से उन्हें मैदान में आना पड़ा, एक इंटरव्यू में जब उनसे इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनकी शादी हो चुकी है।
दरअसल, राहुल गांधी से सवाल किया गया था कि उन्होंने अभी तक शादी क्यों नहीं की, इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि उनकी शादी हो चुकी है और उनकी पत्नी कांग्रेस पार्टी है। उन्होंने कहा था, ‘मेरी शादी कांग्रेस पार्टी के साथ हो चुकी है।
हालांकि राहुल गांधी के बारे में कई तरह की बातें पहले भी होती रही हैं, लेकिन इस बात के कोई पुख्ता सबूत आजतक कोई नहीं दे पाया है कि उन्होने शादी की है या नहीं ।