कितने बजे शुभ महुर्त में प्रधानमंत्री करेंगे राम मंदिर का शिलान्यास ? पढ़िए प्रधानमंत्री का पूरा प्रोग्राम
यूपी, श्रीराम की नगरी में राम जन्म भूमि पर मंदिर निर्माण की तैयारी हो चुकी है । देश-दुनिया में मौजूद करोड़ों रामभक्तों की इच्छा पूरी होने वाली है । करीब पांच सौ साल में पहली बार ऐसा मौक़ा आया है, जब अयोध्या में सबसे ऐतिहासिक राममंदिर के लिए भूमिपूजन होने जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी आज राम जन्म भूमि पर मंदिर निर्माण की आधारशिला रखेंगे।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद तैयारियों पर लगातार नजर रखे हुए हैं। रामलला विराजमान से लेकर सरयू तक और हनुमानगढ़ी से लेकर अयोध्या की सीमाओं तक सबकुछ राम के रंग में रंगा हुआ है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने देशभर के 135 संतों को आमंत्रित किया गया है। ये सभी संत अयोध्या पहुंच चुके हैं। शहर की सीमाएं एक दिन पहले से ही सील हो चुकी हैं। मोहन भागवत, बाबा रामदेव,उमा भारती सहित कई बड़े नेता अयोध्या पहुंच गए हैं।
प्रधामंत्री का कार्यक्रम
– 9 बजकर 35 मिनट पर दिल्ली से लखनऊ के लिए रवाना.
– 10 बजकर 35 मिनट पर लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
– 10 बजकर 40 मिनट पर साकेत कॉलेज में बने हेलीपैड पर लैंड करेंगे.
– साढ़े 11 बजे के अयोध्या में रहेंगे.
– प्रधानमंत्री का स्वागत किया जाएगा.
– हनुमानगढ़ी में पूजा अर्चना के बाद पारिजात के वृक्ष का रोपण करेंगे।
– इन सबके के बाद भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
– पूजा का शुभ मुहूर्त 32 सेकंड का है जो दोपहर 12 बजकर 44 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 44 मिनट 40 सेकंड के बीच है
– इसी मुहूर्त के बीच प्रधानमंत्री चांदी की ईंट से राम मंदिर का शिलान्यास करेंगे।
– आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का संबोधन होगा।
– इसके बाद पीएम मोदी राष्ट्र को संबोधित करेंगे।
भूमि पूजन के दौरान शिलापट का भी अनावरण का भी कार्यक्रम प्रस्तावित है। साथ ही डाक टिकट भी जारी किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी के साथ मंच पर आरएसएस प्रमुख मोहन, महंत नृत्य गोपालदास, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे। इस दौरान अशोक सिंघल के भतीजे सलिल सिंघल यजमान बनेंगे।
CG corona Updateऔर MP Corona Updateदेश में Covid19का ताजा अंकड़ा देखने के लिए यहां क्लिक करें
Nationalन्यूज Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी Hindi News से अपडेट रहने के लिए Facebookपर Like करें, Twitterपर Follow करें और Youtube पर subscribeकरें।