प्रधानमंत्री आवास और जनमन योजना में रायगढ़ जिला बना छत्तीसगढ़ का अग्रणी उदाहरण, 30 हजार से अधिक घरों का निर्माण पूरा

रायपुर, 21 अक्टूबर 2025 – इस दीपावली पर रायगढ़ जिले के हजारों परिवारों के घर खुशियों और आत्मसम्मान की रोशनी से जगमगाने वाले हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत रायगढ़ जिले ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए 30 हजार से अधिक आवासों का निर्माण पूरा कर लिया है। यह सफलता मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन, वित्त मंत्री ओपी चौधरी के सहयोग और जिला प्रशासन की दृढ़ प्रतिबद्धता का परिणाम है।
कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के नेतृत्व में रायगढ़ प्रशासन ने इस योजना को केवल एक सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक जन-आंदोलन में बदल दिया। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की टीमों ने गांव-गांव जाकर निरंतर मॉनिटरिंग की, हितग्राहियों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया और चरणबद्ध रूप से सभी निर्माण लक्ष्यों को निर्धारित समय से पहले पूरा किया। रायगढ़ प्रदेश का पहला जिला बना जिसने 5,000 से 25,000 आवास निर्माण तक के सभी माइलस्टोन पूरे किए।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण विकास और महिला सशक्तिकरण की प्रेरक कहानी बन चुकी है। जिले में महिला स्व-सहायता समूहों को सेटरिंग प्लेट निर्माण तथा आपूर्ति कार्य से जोड़ा गया, जिससे उन्हें आत्मनिर्भरता और आय दोनों मिलीं। युवाओं को राज मिस्त्री के रूप में प्रशिक्षित कर स्थानीय रोजगार के अवसर भी बढ़ाए गए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर शुरू की गई प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत विशेष पिछड़ी जनजाति बिरहोर परिवारों के लिए बनाए जा रहे 173 आवासों में से 150 आवास पूरे हो चुके हैं। इन पक्के घरों ने बिरहोर परिवारों के जीवन में स्थायित्व, सामाजिक जुड़ाव और आत्मसम्मान का उजाला भर दिया है।
कलेक्टर चतुर्वेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ने केवल घर नहीं दिए, बल्कि ग्रामीणों के जीवन में स्थायित्व, गरिमा और विश्वास स्थापित किया है। इस दीपावली उनके घरों के दीये उस सपने की पूर्ति का प्रतीक होंगे, जो हर गरीब परिवार ने अपने ‘अपना घर’ के रूप में देखा था।




