छत्तीसगढ़धमतरी

कलेक्टर पीएस एल्मा की समझाइश के बाद उमरदा में धरना समाप्त

धमतरी। कुरूद के उमरदा में तीन दिन से धरने पर बैठे लोग आज कलेक्टर पीएस एल्मा की समझाइश के बाद धरना खत्म कर दिए हैं। कलेक्टर एल्मा ने आज उमरदा में सड़क पर चक्का जाम किए ग्रामीणों के बीच पहुंचे। यहां सड़क के दोनों किनारे बसे ग्रामीणों की मांग थी कि एडीबी द्वारा बनाई जा रही कुरूद मगरलोड पांडुका सड़क में उमर‌दा में सही तरीके से पानी निकासी की सुविधा मुहैय्या कराई जाए जिससे रहवासियों के घरों में पानी ना जाए। दरअसल बनाई जा रही सड़क में अनियमितता को लेकर यह धरना ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा था। कलेक्टर ने ग्रामीणों से चर्चा कर आश्वस्त किया कि एडीबी द्वारा सड़क निर्माण में अनियमितता नहीं बरती जाए यह सुनिश्चित किया जाएगा और पानी निकासी के लिए सही तरीके से ड्रेनेज की व्यवस्था की जाएगी। कलेक्टर की समझाइश के बाद ग्रामीण धरना समाप्त कर दिए। इस अवसर पर एसडीएम डी.सी बंजारे सहित राजस्व और पुलिस का अमला भी मौजूद रहा।

IMG 20220106 152553

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button