पीड़ितों से किया वादा प्रियंका ने किया पूरा , हिंसा में मारे गए पीड़ितों के परिजनों को भिजवाये दस-दस लाख के चेक
दिल्ली. प्रियंका गांधी ने राजनीति में भले ही बेहद कम समय पहले प्रवेश लिया हो लेकिन उनकी राजनीति करने के तरीके ने नेताओं को सोचने पर मजबूर कर दिया है.
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में हुई हिंसा में दस लोग मारे गए थे. प्रियंका को जैसे ही घटना की जानकारी हुई उन्होंने पीड़ितों से मिलने का प्लान बनाया औऱ सोनभद्र पहुंच गई. जब प्रशासन ने उन्हें पीड़ितों से मिलने नहीं दिया तो प्रियंका तब तक धरने पर बैठी रहीं जब तक उनको पीड़ितों से मिलने नहीं दिया गया. आखिरकार प्रियंका पीड़ितों से मिली और उनका दुख दर्द साझा किया.
उन्होंने पीड़ितों से वादा किया था कि उनको सहायता राशि पहुंचाएंगी. आखिरकार प्रियंका ने अपना वादा पूरा करते हुए कांग्रेस नेता बाज़ीराव खड़े एवं अन्य नेताओं को भेजकर मृतकों के परिवार को दस दस लाख रुपये एवं गम्भीर रूप से नौ घायलों को एक एक लाख रुपये के चेक भिजवाये. प्रियंका के इस कदम की हर कोई सराहना कर रहा है