देश
कोरोना से जंग में अफगानिस्तान का सहारा बना भारत, 500,000 वैक्सीन किया गिफ्ट
दिल्ली। भारत ने शनिवार को काबुल में इंदिरा गांधी चिल्ड्रन हॉस्पिटल को कोविड-19 टीकों की 500,000 खुराक दान कीं और आने वाले हफ्तों में अफगानिस्तान के लोगों के लिए मानवीय सहायता के हिस्से के रूप में 500,000 और टीके भेजने का वादा किया है। टीकों को ईरान की ‘महान एयर’ की उड़ान के माध्यम से काबुल भेजा गया पहले भी भारत ने दवाएं भेजी थीं। विदेश मंत्रालय ने q कहा, “आज, भारत ने अफगानिस्तान को कोविड-19 वैक्सीन (कोवैक्सिन) की 500,000 खुराक की आपूर्ति की।