खाली गुलदस्ते से हुआ स्वागत तो खिलखिलाकर हंस पड़ी प्रियंका गांधी
इन दिनों चुनावी महौल पूरे शबाब पर है, सभी दल चुनाव प्रचार में जोर शोर से जुटे हैं, चुनावी रैलियों में बड़े नेता कहां क्या बोल जाते हैं, इसके बारे में बात भी नहीं हो पाती कि अगले दिन फिर कोई बड़ा मुद्दा सामने आ जाता है. इसी बीच कुछ अजीबो गरीब घटनाएं भी लगातार हो रही हैं, ऐसी ही घटना कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ भी हुई, जिन्हें मंच पर बिना फूलों वाला गुलदस्ता दे दिया गया और प्रियंका गांधी हंसने के सिवाय कुछ न कर सकीं ।
दरअसल हुआ कुछ ऐसा कि प्रियंका चुनाव प्रचार में इंदौर पहुंची थीं, इस दौरान कांग्रेस के एक नेता ने उनको गुलदस्ता भेंट किया, लेकिन उसमें फूल ही नहीं थे. ये देखकर प्रियंका गांधी वाड्रा अपनी हंसी नहीं रोक सकीं. चुनाव प्रचार की व्यस्तता के बीच ये हंसी भरा पल कैमरे में कैद हो गया. चुनावी बैठक के शेयर किए गए वीडियो में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा का स्वागत करते हुए दिखाई दे रहे हैं
एक-एक करके पार्टी नेता उनके पास जाकर मुस्कराते हुए उनका अभिवादन कर रहे हैं. कुछ नेताओं ने उन्हें गुलाब के फूल तोहफे में दिए, कुछ ने उनके साथ फोटो खिंचवाईं. इसी दौरान एक शख्स गुलदस्ता जैसा दिखने वाला सामान पकड़े हुए फ्रेम में दिखाई दे रहा है. वह इसे प्रियंका को दे रहा है, जिसे देखकर वह हंसने लगती हैं. फिर वह खाली लिफाफे की तरफ इशारा करती है, जैसे वह पूछ रही हो कि फूल कहां हैं. वहीं पार्टी कार्यकर्ता शर्मिंदा दिख रहे हैं और कुछ बुदबुदा रहे हैं. प्रियंका भी अन्य लोगों की तरह अपनी हंसी नहीं रोक पाईं.वैसे इस वीडियो के बारे में आप क्या कहेंगे, अपनी राय भी जरूर कमेंट करें