देशबड़ी खबरें
प्रयागराज में मोदी सरकार पर बरसी प्रियंका गाँधी
प्रयागराज
- उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के आधार को मजबूत करने और लोकसभा चुनाव में अच्छे नतीजे की कोशिश में जुटीं पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज इलाहाबाद से नौका के जरिए ‘गंगा-जमुनी तहजीब यात्रा’ की शुरुआत की.
- इसका समापन कल (19 मार्च को) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में होगा.
- प्रयागराज में प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. प्रियंका गांधी ने कहा कि पिछले 45 साल में उतने कम रोजगार नहीं हुए, जितने इन 5 सालों में हुए.
- उन्होंने कहा कि जब भी आप वोट दीजिए सोच समझकर वोट दीजिएगा. उन्होंने कहा कि हम गलत वादे नहीं करते हैं.
- इसके अलावा राहुल गांधी ने आज कर्नाटक के कलबुर्गी में एक जनसभा को संबोधित किया.
- वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची पर अब भी कयासों का दौर जारी है.
- मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद आज भी बीजेपी की लिस्ट आने की संभावना नहीं है.
- इसके अलावा लोकसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव के लिए सभी 91 सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू हो चुकी है.