छत्तीसगढ़

पंजाब की करारी हार, यशस्वी जायसवाल ने खेली 68 रनों की शानदार पारी

दिल्ली। IPL 2022 के 52वें मैच में कल पंजाब किंग्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से हुआ। पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 189 रन बनाए। जॉनी बेयरस्टो ने 56 रन और जितेश शर्मा ने नाबाद 38 रन की पारी खेली। 190 रनों के लक्ष्य का राजस्थान ने 4 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।

राजस्थान रॉयल्स के लिए यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 41 गेंदों पर 68 रन की पारी खेली. इस पारी में उनके बल्ले से 9 चौके और 2 छक्के देखने को मिले. जायसवाल के अलावा जोस बटलर ने 30 रन बनाए. शिमरन हेटमायर ने 16 गेंदों पर नाबाद 31 रन की पारी खेली और टीम को मैच जिताया. 

प्लेऑफ की रेस को देखते हुए दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला जीतना बेहद जरूरी था। राजस्थॉन बल्लेबाजी की अपनी कमियों को दूर करके पंजाब के खिलाफ जीत की राह पर लौट आई है। लीग टेबल में राजस्थान की टीम तीसरे नंबर पर है। वहीं पंजाब की टीम 7वें स्थान पर है। 

पंजाब किंग्स के लिए ये मुकाबला काफी अहम था। पंजाब किंग्स ने इस सीजन में अब तक 11 मुकाबले खेले हैं। टीम को 5 मुकाबलों में जीत मिली है और 6 में हार का सामना किया है। पंजाब किंग्स इस मुकाबले को जीतकर प्वाइंट्स टेबल में टॉप 4 में पहुंच सकती थी, लेकिन टीम ने मौका गंवा दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button