पीवी सिंधु की कोर्ट पर वापसी: मलेशिया ओपन 2026 में आज से शुरू होगा नया सफर

भारतीय बैडमिंटन प्रेमियों के लिए आज एक बड़ी खबर मलेशिया के कुआलालंपुर से आई है। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने लंबे ब्रेक के बाद प्रतिस्पर्धी बैडमिंटन में वापसी की है। आज से शुरू हुए ‘मलेशिया ओपन 2026’ में सिंधु ने अपने अभियान की शुरुआत की। 2025 का साल भारतीय बैडमिंटन के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहा था, ऐसे में साल के इस पहले बड़े टूर्नामेंट से सिंधु, लक्ष्य सेन और सात्विक-चिराग की जोड़ी को काफी उम्मीदें हैं।
सिंधु की वापसी इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इस साल एशियाई खेलों और अन्य बड़ी चैंपियनशिप का आयोजन होना है। विशेषज्ञों का मानना है कि सिंधु ने अपनी फिटनेस और खेल की तकनीक पर काफी काम किया है। स्टेडियम एक्जीयाटा एरिना में आज भारतीय प्रशंसकों का भारी हुजूम देखने को मिला जो अपनी स्टार खिलाड़ी का समर्थन करने पहुंचे थे। इसके साथ ही, भारत की युवा रेसर अतीका मीर ने भी आज सुर्खियां बटोरीं, जिन्होंने यूएई कार्टिंग चैंपियनशिप में टॉप-5 में जगह बनाकर इतिहास रचा है। भारतीय खेल जगत के लिए आज का दिन पुनर्स्थापना और नई शुरुआत का प्रतीक माना जा रहा है।



