टी20 एशिया कप 2025 के बीच भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर उठे सवाल, खेल मंत्रालय ने दी स्पष्टीकरण

टी20 एशिया कप 2025 का शेड्यूल घोषित होते ही भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर नई बहस शुरू हो गई है। 14 सितंबर को होने वाले इस मैच को लेकर कई लोग यह सुझाव दे रहे हैं कि राजनीतिक तनाव और दोनों देशों के बीच बढ़े रिश्तों के तनाव को देखते हुए भारतीय टीम को इस मैच से हट जाना चाहिए।
पाकिस्तान के साथ भारत के रिश्ते आजकल काफी खटास भरे हैं, और बड़ी संख्या में भारतीय समर्थक मानते हैं कि तब तक पाकिस्तान पर आतंकवाद का आरोप कायम रहेगा, भारत को कोई भी खेल या अन्य तरह के संपर्क नहीं रखने चाहिए।
इस बीच खेल मंत्रालय ने शुक्रवार को इस पूरे मसले पर अपनी आधिकारिक नीति जारी कर साफ किया है कि भारत-पाकिस्तान के बीच अब द्विपक्षीय मुकाबले नहीं होंगे, लेकिन एशिया कप जैसे बहुपक्षीय टूर्नामेंट में भारतीय टीम को खेलने से रोक नहीं लगेगी।
मंत्रालय की नई नीति के मुताबिक, “जहां तक द्विपक्षीय खेल की बात है, भारतीय टीम पाकिस्तान में मैच नहीं खेलेगी और पाकिस्तान की टीमों को भी भारत में खेलने की अनुमति नहीं दी जाएगी।”
मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया, “यह नीति तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है और इसका उद्देश्य देश की व्यापक राजनयिक और सुरक्षा रणनीति के अनुरूप खेल संबंधों को परिभाषित करना है।”
हालांकि, बहुपक्षीय टूर्नामेंट जैसे एशिया कप या ओलंपिक में भारत-पाकिस्तान के आमने-सामने आने पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा। अधिकारी ने स्पष्ट किया, “हम भारतीय टीम को एशिया कप में खेलने से नहीं रोकेंगे, क्योंकि यह कई देशों के बीच होने वाली प्रतियोगिता है और हम अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक चार्टर के नियमों का सम्मान करते हैं।”
इस नई नीति से यह संदेश मिलता है कि भारत पाकिस्तान के साथ सीधे द्विपक्षीय खेल संबंधों को फिलहाल ठंडे बस्ते में रखेगा, लेकिन अंतरराष्ट्रीय मंचों पर खेल की प्रतिस्पर्धा जारी रहेगी।




