
छत्तीसगढ़ में इस साल का विधानसभा चुनाव सबसे अलग रहा। यहां का सियासी खेल बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही होता था, लेकिन इस बार की लड़ाई में जनता कांग्रेस, बीएसपी, और सीपीआई के गठबंधन ने सेंध लगाई। हालांकि इस गठबंधन का दावा तो सरकार बनाने का था, लेकिन कुछ सीटें ही हाथ में आईं, जिसके बाद जनता कांग्रेस में समीक्षा बैठक हुई, और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने रविवार को श्वेत पत्र जारी किया, जिसमें उन्होने माना कि विधानसभा चुनाव 2018 में पार्टी से कहां-कहां चूक हुई। पांच पन्नों के जारी श्वेत पत्र में पार्टी ने मंथन के बाद उन 21 बिंदुओं को चिन्हित किया है जहां चूक हुई, साथ ही आगे लोकसभा चुनाव में क्या करना है इसके बारे में भी बताया गया है । आइए हम आपको बतात हैं उन वजहों के बारे में जिन्हें जनता कांग्रेस हार की वजह मानती है ।
जोगी कांग्रेस का श्वेत पत्र
हार का कारण नंबर 1 – बीजेपी का वोटबैंक कांग्रेस में शिफ्ट
नंबर 2 – BSP गठबंधन से अन्य वर्गों का वोट नहीं मिला
नंबर 3 – बीजेपी की B टीम की छवि से नुकसान
नंबर 4 – जनता ने बीजेपी का विकल्प कांग्रेस को माना
नंबर 5 – जनता ने ‘जोगी कांग्रेस’ और ‘कांग्रेस’ को एक पार्टी माना
नंबर 6 – चुनाव चिन्ह मतदाताओं के बीच देरी से पहुंचा
नंबर 7 – चुनाव से पहले अजीत जोगी का बीमार होना
नंबर 8 – चुनाव से ठीक पहले बड़े नेताओं की घर वापसी
नंबर 9 – पार्टी का प्रचार केवल रमन विरोधी, कांग्रेस पर मौन
नंबर 10 – मुसलमान और सिख समाज को टिकट न देने से नुकसान
नंबर 11 – गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से गठबंधन नहीं होना
नंबर 12 – अधिक नियुक्तियों से जवाबदारी तय नहीं
नंबर 13 – पार्टी के बड़े नेता अपने क्षेत्र तक सीमित रहे
अजीत जोगी ने इन कारणों के अलावा हार के कई और वजहों को श्वेत पत्र में शामिल किया है। वहीं हार के बाद इनके सामाधनों का जिक्र भी श्वेत पत्र में किया है। अब देखना होगा कि इन सुझावों से जोगी कांग्रेस कितना सीख पाती है और लोकसभा चुनाव में इसका कितना फायदा होता है।
https://www.youtube.com/watch?v=EZUNmiVE4uE