बॉलीवुड खबरें |Fourth Eye News |।Bollywood News
ईद पर सिनेमाघरों में ही रिलीज की जाएगी ‘राधे’, ओटीटी प्लेटफॉर्म के ऑफर्स ठुकरा रहे – सलमान

मुंबई : सलमान खान की फिल्म ‘राधे’ नए साल में ईद पर सिनेमाघरों में ही रिलीज की जाएगी। इसे लेकर मेकर्स ने मन भी बना लिया है, वे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म को पहले रिलीज करने के ऑफर्स को भी ठुकरा रहे हैं। इस बात की पुष्टि सलमान के करीबी जॉर्डी पटेल ने की है।
जॉर्डी पटेल ने कहा, “सलमान की फिल्मों पर पहला हक सिंगल और मल्टीप्लेक्स स्क्रीन का है। सलमान के ‘लार्जर दैन लाइफ’ किरदार को बड़े पर्दे ही जस्टिफाई करते हैं। यह बात भी है कि मौजूदा हालातों में मेकर्स ओटीटी पर जा रहे हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म भी अच्छे ऑफर दे रहे हैं। पर बात सिर्फ अपने हित की नहीं है। भाई को सिनेमाघरों की भी चिंता है। फिल्म पूरी हो चुकी है। फिर भी वो इसे ईद पर सिनेमाघरों में ही लाना चाहते हैं।”