रायपुर : रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रंगपंचमी के अवसर पर शहर में अनेक स्वयंसेवी संगठनों व्दारा फाग महोत्सव का आयोजन किया गया है। सामुदायिक भवन गुढिय़ारी, नागरिक एकता परिषद टाटीबंध, रोहिणीपुरम वरिष्ठजन परिषद सहित शहर में अनेक स्थानों पर रंगपंचमी पर लोग एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर आपस में खुशियां बांट रहे है। टाटीबंध स्थित ईस्कान मंदिर, जवाहर नगर गोपाल मंदिर, राधा-कृष्ण मंदिर समता कालोनी, गोपाल मंदिर सदरबाजार सहित अनेक कृष्ण मंदिरों में भक्त भगवान श्रीकृष्ण के
चरणों में रंग गुलाल अर्पित कर धूम-धाम से रंगगुलाल उड़ाकर एक दूसरे को रंगपंचमी की बधाईयां दे रहे है। रंगपंचमी के अवसर पर आज शाम आवास मंत्री राजेश मूणत के यहां पश्चिम विधान सभा क्षेत्र के मतदाताओं के साथ रंगपंचमी उत्सव धूमधाम से मनाने की जानकारी प्राप्त हुई है।