छत्तीसगढ़रायपुर

भूपेश सरकार का एक और बड़ा चुनावी वादा, अब आपका ‘बिजली बिल होगा हाफ’

रायपुर

  • राज्य की भूपेश सरकार ने अपना एक और बड़ा चुनावी वादा पूरा करने की ओर अग्रसर है. फरवरी में पेश करने वाले बजट में सरकार जनता को एक बड़ा तोहफा देते हुए बिजली बिल हाफ करने का संकेत दिया है.
  • कैबिनेट की बैठक के बाद सरकार के प्रवक्ता रविन्द्र चौबे ने इसका संकेत दिया है.
  • इस फैसले के बाद उपभोक्ताओं के 500 यूनिट तक का बिजली बिल हाफ हो जाएगा.
  • ऊर्जा विभाग ने भी इसकी तैयारी पूरी कर ली है. सरकार बनने के साथ ही सभी विभागों को निर्देश दे दिया गया था कि वे घोषणा पत्र के अनुरुप सभी वादों को पूरा करने की दिशा में कार्य करें.
  • जिसके तहत ऊर्जा विभाग ने भी बिजली बिल हाफ करने की तैयारी करते हुए प्रस्ताव बना लिया था. सरकार के इस कदम के बाद महंगाई की मार से जूझ रहे उपभोक्ताओं को काफी राहत मिलेगी.

सरकार पर आएगा अतिरिक्त भार

  • विद्युत वितरण कंपनी ने घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के लिए तीन स्लैब हैं.
  • जिसके अनुसार वर्तमान में 40 यूनिट तक 3.70 रुपये प्रति यूनिट, 200 यूनिट तक 3.80 रुपये प्रति यूनिट और 201 से 600 यूनिट तक 5.30 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली बिल लिये जा रहे हैं.
  • वर्तमान में अगर बात करें तो राज्य में 19 लाख से ज्यादा बीपीएल उपभोक्ता हैं, वहीं 4 लाख उपभोक्ता एपीएल और 46 लाख अन्य उपभोक्ता हैं.
  • बताया जा रहा है कि इस फैसले के बाद विद्युत वितरण कंपनी पर 1500 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार आएगा, जिसकी भरपाई राज्य सरकार करेगी.

घोषणा पत्र के तीन बड़े वादे पूरे

  • इसके पहले मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के कुछ देर बाद ही सीएम भूपेश बघेल ने किसानों के कर्ज माफी और धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपये करने के अपने चुनावी वादों को पूरा करते हुए फाईलों पर दस्तख़त किया था और किसानों को धान बोनस देने के साथ ही उनका कर्जा माफी का पैसा उनके बैंक एकाउंट भेजना शुरु कर दिया था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button