
रायगढ़ : रायगढ़ के प्रसिद्ध गायक कलाकार दीपक आचार्य को मुख्यमंत्री ने मिलने को कहा था जिसे ध्यान में रखकर दीपक 1 दिवसीय रायपुर प्रवास पर रहे । राज्य के मुख्यमंत्री ने पीठ थपथपाकर उन्हें शाबासी दी।ज्ञात हो की रायगढ़ के सुप्रसिद्ध गायक कलाकर दीपक आचार्य को उनके गायन रमन जी झूठ मत बोलो के लिये चुनाव से पहले जनअधिकार पद यात्रा के दौरान प्रदेश के मुखिया माननीय भूपेश बघेल जी ने भूरी भूरी प्रशंसा की साथ ही पुरे प्रदेश में उस गीत को चलाने का एलान किया और चलाया भी गया जिसका असर भी देखने को मिला। उस वक्त रायगढ़ और रायपुर के दिग्गज कांग्रेसी नेता भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री जी ने दीपक को माला पहनाकर गले से लगा लिया था।
ये खबर भी पढ़ें – रायगढ़ : लैलूंगा हत्याकांड के तीन आरोपी चढ़े क्राइम ब्रांच के हत्थे
और चुनाव में गायन के माध्यम से और मेहनत करने कहा।साथ ही फुर्सत में मुलाकात कर विस्तृत चर्चा करने का आश्वासन दिया। जिसे ध्यान में रखकर दीपक ने रायगढ़ विधायक को सीम से मुलाकात कराने आग्रह किया। सोमवार को विधायक नायक जी के सहयोग से विधानसभा भवन में माननीय मुख्यमंत्री जी से मुलाक़ात कर बताया की दीपक ने पांचो विधानसभा में चुनावी गीत गाया । और आपका आशीर्वाद लेने आये है। तारीफ करते हुए मुख्यमंत्री जी ने छत्तीसगढ़ी में कहा मोला याद हे दीपक तोर गाना
सत्र समाप्ति के बाद पुन: मिलने के लिये कहते हुए विदा किया।