
रायगढ़ : धरमजयगढ़ विकास खंड के टेन्डा नवापारा के 20 वर्षिय जगेशवर महन्त नामक युवक की हत्या कर बडे ही शातिराना ढंग से लाश को ठिकाने लगाने का खेल इतने बेखौफ ढंग से खेला गया की छाल पुलिस को मृतक का शव बरामद करने तीन दिन का वक्त लग गया लेकिन इस घटना का सबसे आश्चर्यजनक पहलु यह है कि उक्त हत्या का मामला कि प्रारम्भिक कहानी छाल थाना क्षेत्र के ग्राम बोजिया स्थित चरण ढाबा के सामने 4 जुन की रात लगभग 7 से 8 बजे के बीच शराब पीने के बाद शूरू हुई
किन्तु इस घटना की भनक छाल पूलिस को नही लगी जब इस घटना के एक आरोपी बुन्द दास महन्त ने घरघोडा पुलिस के समझ अपना अपराध कबुलते हुए समर्पण किया तब घरघोडा थाना की सुचना पर छाल पुलिस सक्रिय हुई हत्या के इन आरोपीयों ग्राम डुमरपाली निवासी राम दास महन्त एवं तेन्दुभाठा निवासी बुन्द दास महन्त द्वारा मृतक के सर पर डंडो से वार कर हत्या का प्रयास किया
शातिराना ढंग से लाश को ठिकाने लगाने का खेल
गया किन्तु मृतक के अधमरे होने के कारण इन बेखौफ हत्यारों ने इसके बाद मृतक के शरीर को मोटर सायकल में लाद कर ग्राम किदा के माझी टेरा के मुख्य मार्ग पर बने पुल के पास लेजाकर हत्या को अंजाम दिया गया और मृतक कि शरीर को सुनियोजित ढंग से उसी पुल के नीचे छिपाकर फरार होगये चुकि दोनो ही आरोपी शराब के नशे में थे इस वजह से भागते समय उनकी मोटर सायकल दुर्घना ग्रस्त हो गई जिससे मौटर सायकल चालक राम दास महन्त बुरी तरह घायल हो गया जिसे जिंदल हास्पिटल रायगढ़ में गंभीर हालत में भर्ती किया गया जहां उसका उपचार जारी है।
दोनो ही आरोपी शराब के नशे में थे
तीन दिन की कड़ी मशक्कत के बाद मृतक के शव को बरामद करने के बाद छाल थाने से मिली जानकारी के अनुसार उक्त हत्या का मामला प्रेम प्रसंग से संबंधित पाया गया है जिसमें मृतक जागेष्वर महंत जिस युवती से प्रेम करता था उसी युवती से आरोपी रामदास महंत भी प्रेम किया करता था जिसकी भनक लगने के बाद आरोपी रामदास महंत ने मृतक जगेष्वर महंत को अपने रास्ते से हटाने की साजिस रची इस योजना में आरोपी ने मृतक के बुआ के लड़क़े बूंद दास महंत को भी अपनी इस योजना में सहयोग करने शामिल कर लिया और दोनों ने मिलकर इस हत्या की घटना को अंजाम दे डाला।छाल पुलिस ने अपराध क्रमांक 73/18 के अन्तर्गत धारा 302, 201, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।