देशबड़ी खबरें

नईदिल्ली : 40 देशों से जुड़े थे वॉट्सऐप ग्रुप के तार

नईदिल्ली :  चाइल्ड पॉर्नोग्राफी रैकेट केस में एक नया खुलासा सामने आया है. सीबीआई की जांच में पता चला है कि जिस वॉट्सऐप  ग्रुप में 119 लोग जुड़े थे उनके तार 40 देशों से जुड़े थे. इस गिरोह के 66 सदस्य भारत से थे, 56 पाकिस्तान से और 29 अमेरिका से. घटनास्थल से बरामद किए गए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की फॉरेंसिक जांच पूरी हो चुकी है.
क्या है पूरा मामला?
सीबीआई ने 23 फरवरी को एक इंटरनेशनल चाइल्ड पोर्नोग्राफी रैकेट का पर्दाफाश किया था. यह रैकेट एक वॉट्सऐप ग्रुप के जरिए चल रहा था, जिसमें कई देशों के लोग जुड़े थे. 199 सदस्यों वाले किड्सथ्रीएक्स नाम के इस ग्रुप में बच्चो से जुड़े पोर्न वीडियो/ फोटो शेयर किए जाते थे.
सीबीआई सूत्रों ने बताया कि ग्रुप के पांच एडमिन भारत के थे, जिनमें से कन्नौज के रहने वाले निखिल वर्मा को गिरफ्तार किया गया है. अन्य चार आरोपी सत्येंद्र ओमप्रकाश चौहान (मुंबई), नफीस रेजा (दिल्ली), जाहिद (दिल्ली) और आदर्श (नोएडा) हैं. आरोपियों के घर से लैपटॉप, टैबलेट, हार्डडिस्क और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.
सूत्रों ने बताया कि आरोपियों के घरों से मिले हार्डवेयर्स में बच्चों से जुड़े अश्लील वीडियो और तस्वीरें हैं. आरोपियों से पूछताछ में अधिक जानकारी सामने आने की उम्मीद है.
पूरी दुनिया में थी इस वॉट्सऐप ग्रुप की पहुंच1521015370
इस ग्रुप में दुनिया के अलग-अलग कोने के लोग शामिल थे. यह एक मास्टर ग्रुप की तरह काम करता था जिसमें लोग पॉर्न अपलोड करते थे और दूसरे लोग वहां से वीडियो डाउनलोड करके डिस्ट्रीब्यूट करते थे. भारत के अलावा यूएसए, चीन, मेक्सिको, अफगानिस्तान, ब्राजील, पाकिस्तान, श्रीलंका, नाइजीरिया, केन्या जैसे देशों के लोग भी इस ग्रुप में शामिल हैं.
ऐसे हुआ ग्रुप का पर्दाफाश
इंटेलिजेंस इनपुट मिलने के बाद सीबीआई ने न ही अंडरकवर रहते हुए ग्रुप जॉइन किया और न ही ऐप को सर्विलांस पर रखा. सीबीआई ने ग्रुप एडमिन के आईपी एड्रेस को टारगेट किया और कुछ समय तक उस पर नजर रखी.
इस जांच से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि इस ग्रुप में कई देशों के लोग जुड़े हैं और चाइल्ड पोर्न को लेकर पूरी दुनिया की चिंता को देखते हुए उन्हें उम्मीद है कि उन देशों की एजेंसियां जांच में भारत की सहायता करेगी.
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button