छत्तीसगढ़रायगढ़

रायगढ़: नकली कैस्ट्रोल ऑईल के साथ दो अंतर्राज्यीय तस्कर धरे गए

रायपुर, (Fourth Eye News) आगरा से कैस्ट्रोल कंपनी का मोबिल आईल खरीदकर ओडि़शा के रास्ते छत्तीसगढ़ में कार से खपाने पहुंचे दो अंतर्रा’यीय तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 200 नग मोबिल एवं कार जब्त किया है.

ये भी पढें – रायगढ़ : डॉक्टर की काली करतूत आई सामने महिला की किडनी निकाली

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर सरिया पुलिस ने कंचनपुर बेरियर के पास घेराबंदी कर अल्टो कार-क्रमांक-यूपी80सीइ7925 को रोककर जब उसकी तलाशी ली तो उसमें 10 पेटी कैस्ट्रोल जीटीएक्स (100 नग) एवं कैस्ट्रोल एक्टिव 100 नग बरामद किया।

रायगढ़ : आग से जलकर युवक की मौत के मामले में मृतक की दूसरी पत्नी पर हत्या का अपराध दर्ज, आरोपिया गिरफ्तार

पुलिस ने जब इन मोबिल ऑईल के बारे में कार में सवार दो युवक अशोक कुमार वर्मा (42) निवासी कुबेरपुरा आगरा और सुनील शर्मा (44) निवासी धूलियागंज आगरा से पूछताछ की तो उनके द्वारा बताया कि आईल नकली है और उसे आरोपी आगरा से सस्ते दाम में खरीदकर यहां खपाने पहुंचे थे। जब्त नकली आईल की कीमत लगभग 65 हजार रूपये है।

https://www.youtube.com/watch?v=FurDBU2FynI&t=16s

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button