मनी

नईदिल्ली : सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 400 प्वाइंट गिरकर बंद, निफ्टी 10500 के नीचे

नई दिल्ली  ; शुक्रवार को तेज शुरुआत के बाद दोपहर को बाजार में तेज गिरावट आई. सेंसेक्स और निफ्टी करीब 1 फीसदी गिरकर बंद हुए हैं. बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा और रियल्टी शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव बना. सेक्टर में दबाव बढऩे से सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 400 अंकों से ज्यादा टूट गया. वहीं, निफ्टी 10500 के नीचे फिसल गया है. अंत में निफ्टी 10,450 के पास और सेंसेक्स 34,000 के करीब बंद हुआ. इससे पहले, सेंसेक्स 114 अंक बढक़र 34,411 अंक पर खुला. वहीं निफ्टी 51 अंक की उछाल के साथ 10,596 अंक पर खुला था. बाजार पर सबसे ज्यादा असर पीएनबी ने डाला, जिसकी वजह से बैंकिंग सेक्टर में कमजोरी देखने को मिली. पीएनबी का शेयर तीन दिन में 24 फीसदी तक टूट चुका है.

1518846373BT imageमिडकैप-स्मॉलकैप में बिकवाली हावी
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली हावी रही. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स करीब 1.25 फीसदी गिरकर 16,602.4 के स्तर पर बंद हुआ है. निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स भी करीब 1.25 फीसदी की कमजोरी के साथ 19,701.3 के स्तर पर बंद हुआ है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.25 फीसदी लुढक़ कर 18,036 के स्तर पर बंद हुआ है.
यहां बंद हुआ बाजार
बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 286.7 अंक यानि 0.8 फीसदी की कमजोरी के साथ 34,011 के स्तर पर बंद हुआ है. एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 93 अंक यानि करीब 1 फीसदी टूटकर 10,452.3 के स्तर पर बंद हुआ है.
इन शेयरों में दिखी बिकवाली
आज बैंकिंग, ऑटो, मेटल, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में जोरदार बिकवाली दिखी है. बैंक निफ्टी 1 फीसदी गिरकर 25,164 के स्तर पर बंद हुआ है.
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button