टोल प्लाजा में पैसे को लेकर हमेशा गाड़ी चालकों और टोल प्लाजा के लोगों की बीच बहस देखने को मिलती है। पर सूरजपुर में तो बिना टोल प्लाजा पार किए पैसा कट रहा है। मेन रोड के रहने वाले तैयब के पास रात में 9 बजे मोबाइल में मैसेज आता है, जिसमे टोल प्लाजा पचीरा से पैसा कटा है। मैसेज पढ़ के तैयब डर गए क्योंकि उन्होंने तो अपनी इनोवा गाड़ी को गैरेज में रखा है, फिर पैसा कैसे कट रहा है। कहीं उनकी गाड़ी चोरी तो नहीं हो गई। वह दौड़कर गैरेज पहुंचे तो वहां उनकी गाड़ी खड़ी मिली, जिसके बाद वह राहत की सांस लेते हैं। फिर दो दिन के बाद उनकी मोबाइल में फिर फास्ट्रेक का मैसेज आता है फिर पैसा कट जाता है जिसके बाद वह टोल प्लाजा पहुंचते हैं और वहां के कर्मचारियों से इसकी शिकायत करते हैं। पर कर्मचारियों का कहना था कि इसकी जानकारी ऑफिस से मिलेगी, फिर वापस आ जाते हैं। इस तरह की घटना पर उनका कहना है कि, ऐसे में तो कोई भी डर जाएगा अगर उसने गाड़ी घर में खड़ी है और टोल प्लाजा के पैसे कटने का मैसेज आएगा तो उसके दिमाग में कई तरह की बातें आएंगे। इस तरह की घटना नहीं होना चाहिए और इसमें कार्रवाई होनी चाहिए आगे वह इसकी शिकायत टोल प्लाजा के अधिकारियों से भी करेंगे।
Related Articles
Please comment
Check Also
Close
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वाशिंगटन में सड़क और भवन निर्माण कार्यों को देखा
September 15, 2024करमा महोत्सव में शामिल हुए मंत्री देवांगन
September 15, 2024